जमुई में स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख की लूट : अपराधियों ने व्यवसायी को पिस्टल के बट से मारकर किया घायल, SP ने घटना का लिया जायजा

Edited By:  |
jamui mai swarna vyavsayi se 50 lakh ki loot

जमुई : बड़ी खबर बिहार के जमुई से है जहां मलयपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर शुक्रवार रात बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख रुपए लूट कर फरार हो गया. घटना से इलाके में सनसनी है.

बताया जा रहा है कि सोना व्यवसायी बाइक पर सवार होकर बैग में करीब 50 लाख रुपये के साथ कोलकाता जाने के लिए जमुई रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उनका पीछा करते हुए 50 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है. यह घटना जमुई- मलयपुर मुख्यमार्ग पर आंजन नदी पुल के पास शुक्रवार की रात 9:00 बजे की बताई जाती है. आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने रुपयों से भरे बैग को पिस्टल के बल पर लूट लिया और विरोध करने पर पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर व्यवसायी को बुरी तरह घायल कर दिया. घायल व्यवसायी की पहचान पुरानी बाजार निवासी स्व: महेश प्रसाद सोनी के पुत्र बिक्रम कुमार सोनी उर्फ बिक्की के रूप में हुई है. परिजन द्वारा घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना के बाद कई व्यवसायी देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. घटना को लेकर व्यवसायियों में काफी दहशत है.

वहीं 50 लाख की बड़ी लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. सूचना के बाद फौरन एसपी विश्वजीत दयाल मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिए और तुरत सदर अस्पताल पहुंचकर घायल व्यवसायी से घटना से संबंधित जानकारी ली और पीड़ित व्यवसायी को बदमाशों पर संख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

घायल व्यवसायी ने बताया कि वे हमेशा कैश लेकर कोलकाता से सोने व चांदी के आभूषण लाते थे. सभी दुकानदारों का आर्डर लेकर कैश के साथ कोलकाता जाते थे और कोलकाता से आभूषणों की खरीदारी कर संबंधित दुकानदार को देने का काम करते थे. हमेशा की तरह शुक्रवार की रात भी वे अपने डिस्कवर बाइक पर सवार होकर बैग में करीब 50 लाख रुपये के साथ जमुई रेलवे स्टेशन जा रहे थे,तभी पीछे से दो बाइक पर सवार 5 बदमाश पीछा करते हुए बाइक को रुकवाने लगे,जब उन्होंने बाइक नहीं रोका तो अनजान नदी पुल के पास मालयपुर की ओर से अचानक एक ऑटो वाहन सामने आ गई. जिस वजह से बाइक को रोकना पड़ा. इसके बाद बदमाशों ने व्यवसाई को पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर 50 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और सभी बदमाश जमुई की ओर फरार हो गया.

मामले में एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि घटना की जानकारी पीड़ित व्यवसायी से ली गई है. गश्ती वाहन घटना स्थल से कुछ दूरी पर पतौना की ओर थी. अंधेरी रात और सुनसान जगह होने की वजह से बदमाशों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में दो बाइक और एक आटो की जानकारी मिल रही है. चारों ओर वाहन जांच और पुलिस गश्ती लगा दी गई है. जल्द ही बदमाशों का पर्दाफाश कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी.

जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट---