जमशेदपुर में त्योहारों को लेकर मॉक ड्रिल : पुलिस ने आपात स्थिति से निपटने के लिए किया रिहर्सल
जमशेदपुर: पुलिस केंद्र गोलमुरी में हिन्दू नववर्ष, ईद एवं रामनवमी के अवसर पर आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर पुलिस की ओर से इसकी तैयारी की गई है.
जमशेदपुर स्थित पुलिस केंद्र गोलमुरी में हिन्दू नव वर्ष, ईद एवं रामनवमी पर्व के दौरान संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल शुक्रवार को सुबह 11:15 बजे शुरू हुई.इसमें जमशेदुपर के एसएसपी कौशल किशोर,सिटी एसपी कुमार शिवाशीष,स्थानीय पुलिस एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. सुरक्षा की दृष्टि से इस मॉर्क ड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि हर विभाग आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी रूप से कार्य कर सके.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट