जमशेदपुर में मौसम ने ली करवट : तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से राहत
Edited By:
|
Updated :29 Jun, 2024, 06:35 PM(IST)
जमशेदपुर : लोहनगरी जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में जमकर बारिश हो रही है.बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले थोड़ी रुक रुक कर बारिश हो रही थी.लेकिन शनिवार शाम पांच बजे अचानक तेज हवाओं और मेघ गर्जन के साथ शहर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश होने से एक ओर जहां तापमान में गिरावट हुई है वहीं लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं किसानों को भी इससे लाभ पहुंचा है. बारिश होने से लोग सुकून महसूस कर रहे हैं. मौसम खुशनुमा हो गया है.
जमशेदपुर से बिनोद केशरी की रिपोर्ट..
}