सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मजदूरों को हक और अधिकार दिलाएगी इंटक

Edited By:  |
Reported By:
INTUC will provide rights and entitlements to workers of Ichagarh assembly constituency

सरायकेला:सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल डैम स्थित रिसोर्ट में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस झारखंड शाखा के वैनर तले संगठन को मजबूती को लेकर प्रेस वार्त्ता को आयोजन किया गया।


वहीं महेन्द्र मिश्रा संयुक्त झारखंड शाखा इंटक, केपी तिवारी जिला अध्यक्ष, शशि आचार्य संगठन सचिव महिला मोर्चा प्रदेश, राणा सिंह कोल्हन इंटक प्रभारी, मनमन सिंह, जिला उपाध्यक्ष, सरबर आलम जिला उपाध्यक्ष, गुरूचरण कर्मकार चाण्डिल प्रखंड अध्यक्ष मोसिम खान जिला अध्यक्ष,अल्पसंख्यक, सदाम हुसैन जिला उपाध्यक्ष राजू चौधरी जिला सचिव के उपस्थिति में प्रेस वार्त्ता किया गया।


प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि चांडिल अनुमंडल में स्थापित उद्योगों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जाता है। अब इंटक संगठन को मजबूत करने के दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। जिससे लेकर आज प्रेस वार्त्ता का आयोजन किया गया। महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मजदूरों को निर्धारित वेतन मान नहीं मिल रहा है।

सरकार के दिए गये योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है, जिससे लेकर इंटक सभी मजदूरों को संगठित करते हुए इंटक शोषित पीड़ित मजदूरों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी। वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष गुरूचरण कुम्भकार ने चाण्डिल अनुमण्डल के चारों प्रखंड के तमाम मजदूरों को संगठित करते हुए इंटक के द्वारा लाभ पहुंचाने का काम करेंगें ।

}