मधेपुरा में महिला सफाईकर्मी को मारी गोली : अस्पताल में भर्ती,जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Hospitalized, police engaged in investigation

बिहार:-मधेपुरा सदर अस्पताल क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या2नवटोलिया निवासी शंकर मल्लिक की पत्नी एवं सदर अस्पताल की महिला सफाईकर्मी चंदन देवी को अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी चंदन देवी अस्पताल से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी।


परिजनों ने बताया कि उन्होंने अचानक गोली चलने की आवाज सुनी। जब वे मौके पर पहुंचे तो चंदन देवी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी मिली । स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया गया। गोली उनके पैर में लगी है जो आर-पार निकल गई।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल जख्मी महिला का इलाज जारी है और पुलिस अपराधी की तलाश में जुटी हुई है ।