हाथियों का आतंक : जंगली हाथी ने घर का दीवार तोड़ कर गिराया, घर के अंदर सो रहे एक ही परिवार के 3 लोग दीवार में दबकर हुए घायल

Edited By:  |
hathiyo kaa aatank

गुमला : खबर है गुमला की जहां भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चितागुटु गांव में जंगली हाथी ने बीती देर रात एक घर का दीवार गिराया जिससे घर के अंदर सो रहे एक ही परिवार के 3 सदस्य दीवार में दबकर घायल हो गये. तीनों घायलों को देर रात ही भरनो अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि करंज थाना क्षेत्र के चितागुटु गांव में जंगली हाथी ने बीती देर रात एक घर का दीवार तोड़ कर गिराया जिससे घर के अंदर सो रहे एक ही परिवार के 3 सदस्य दीवार में दबकर घायल हो गये. घायलों में बुधु उराँव(48),पुत्री देवकी उराँव(12) और पुत्र अजित उरांव(9) शामिल है. सभी घर के अंदर सो रहे थे. तभी जंगली हाथी ने अचानक घर को ध्वस्त कर दिया. घटना में तीनों घायल हो गए हैं. सभी घायलों का भरनो अस्पताल में इलाज हो रहा है.