हाथी का आतंक : चतरा में हाथी ने एक मजदूर को कुचला,अन्य दो गंभीर रूप से घायल

Edited By:  |
hathi ka aatank

चतरा: चतरा में हाथी ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया है. हाथी ने एक मजदूर को कुचल दिया है,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि, दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग और रांची रेफर किया गया है.मृतक की पहचान गड़वाडीह निवासी मनोज भुइयां के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

मृतक अपने साथियों के साथ काम कर घर लौट रहा था. इस दौरान कर्मा मोड़ के पास अचानक एक हाथी सड़क पर आ गया. हाथी को सामने देख तीनों घबरा गए और भागने की कोशिश में बाइक असंतुलित होकर गिर गई. गिरने के दौरान मनोज भुइयां बाइक में ही फंस गया. उसी समय हाथी ने उसे कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.हाथी ने विकास और कामेश्वर को भी बुरी तरह घायल कर दिया.

चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट