गया में क्राइम अनकंट्रोल : हथियार के बल पर व्यवसायी से 85 हजार की लूट, अपराधी फरार
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :17 Dec, 2021, 05:44 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            खबर आ रही है गया से जहां अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर किराना व्यवसाई से 85 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए है।
पूरा मामला गया कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वह आज दोपहर झोले में करीब 85 हजार रुपये लेकर हाते गोदाम स्थित अपनी किराना दुकान का शटर खोल ही रहे थे कि इतने में एक अपराधी आया और रिवाल्वर दिखा कर व्यापारी के पास से 85 हजार रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना मामले की जांच में लगी है। आसपास लगे CCTV को भी खंगाला जा रहा है।