गणतंत्र दिवस : झारखंड पुलिस मुख्यालय में समारोह,डीजीपी ने दी अपराध के विरुद्ध बड़ी सफलता की जानकारी

Edited By:  |
gantantra diwas

रांची :77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा ने राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. मंच से पुलिस महानिदेशक ने वर्ष 2025 में झारखण्ड पुलिस की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी भी दी.

नक्सल विरोधी अभियान की जानकारी

डीजीपी ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत वर्ष 2025 में326 नक्सली गिरफ्तार किए गए थे. जबकि,38 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, और 32 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए थे. संगठित अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एटीएस ने30 अपराधियों को गिरफ्तार किया था.जिसमें प्रतिबंधित संगठन HUT के पांच सक्रिय सदस्य शामिल हैं.

मादक औरसाइबर अपराध के विरुद्ध बड़ी सफलता

डीजीपी ने आगे बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान में 706 मामले दर्ज और883 अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे. करीब 58 करोड़ 77 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जप्त किए गए थे. वहीं,साइबर अपराध के विरुद्ध कार्रवाई में 1 हजार 413 मामले दर्ज किए गए, 1268 अभियुक्त गिरफ्तार हुए, 38 करोड़ 67 लाख रुपये फ्रीज किए गए और 1 करोड़ 48 लाख पीड़ितों को वापस कराया गया.

झारखण्ड पुलिस ने दोहराईप्रतिबद्धता

वहीं, प्रतिबिम्ब ऐप के माध्यम से 140 मामलों में 642 अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए1008 मोबाइल और 1332 सिम कार्ड जप्त किए गए. गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखण्ड पुलिस ने राज्य की सुरक्षा, शांति और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.