बेगूसराय में हुआ दर्दनाक हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

बेगूसराय:- बेगूसराय में काली मेला देखकर घर लौट रहे चार लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना बरौनी-कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल और उमेश नगर रेलवे स्टेशन के बीच एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं जिसमें एक पुरुष, एक महिला और दो लड़की शामिल है। चारों काली मेला देखकर घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।
घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के समीप की है। मृतकों की पहचान रहुआ गांव के रहने वाले की किशुनदेव महतो के40वर्षीय पुत्र धर्मदेव महतो, मदन महतो की40वर्षीय पत्नी रीता देवी, मदन महतो की17वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी एवं नीतीश कुमार महतो की10वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी के रूप में की गई है।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर स्थानीय थाना और रेलवे पुलिस पहुंची है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रहुआ गांव के लोग आज रघुनाथपुर गांव में आयोजित काली मेला देखने गए थे। वहां से लौटने के दौरान यह लोग रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे।
इसी बीच खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चारों की मौत हो गई। हालांकि घटना कैसे हुआ इस संबंध में स्पष्ट रूप से अभी कोई बात नहीं रहा है। घटनास्थल एवं लाश की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है यह लोग रेलवे पटरी के किनारे से जा रहे होंगे और इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आए हैं। बताया जाता है मृतक धर्म देश महतो प्रदेश में रहकर काम करता था और छठ महा पर्व को लेकर ही वह गांव आया था और अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज शाम काली मेला देखने गया था और लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया ।घटना के बाद से मृतक के परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल है। साहेबपुर कमाल थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया रघुनाथपुर गांव में काली मेला देखकर सभी लोग लौट रहे थे तभी आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से कटने से सभी की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदस्यता लाया गया है।