Bihar News : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आयोजित जनता दरबार में एसपी शिखर चौधरी ने सुनी लोगों की फरियाद
डेस्क:- कटिहार के हसनगंज प्रखंड स्थित हसनगंज थाना प्रांगण में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आयोजित जनता दरबार में एसपी शिखर चौधरी ने लोगों की फरियाद सुनी। मौके पर कई मामलों को लेकर जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने जिल पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही अतिक्रमण व अतिक्रमण संबंधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर भारीडीह शिव मंदिर में अतिक्रमण, हसनगंज बाजार में अतिक्रमण सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से निदान की मांग की।

साथ ही जनप्रतिनिधियों ने पूर्व से लंबित भत्ता मानदेय को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया। मौके पर थाना में महिला कांस्टेबल की मांग की गई, ताकि क्षेत्र में गस्ती दौरान सुविधा मिले। मौके पर एसपी ने अधिकारियों को अतिक्रमण सहित संबंधित समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही क्षेत्रों में लगातार गश्ती बढ़ाने सहित नशे के सौदागरों पर भी कारवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद उन्होंने थाना का निरीक्षण किया, निरीक्षण दौरान अभिलेख, मलखाना, परिसर की साफ सफाई व विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही थाना को लेकर बनाए जा रहे भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थाना प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया है। बताया जो भी ग्रामीण व फरियादीगण पुलिस मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं उनके लिए थाना प्रांगण में ही उपस्थित होकर उनकी फरियादों को सुनने व उनके निष्पादन हेतु यह अभियान चलाया गया है। निरीक्षण दौरान ठंड को देखते हुए बताया अक्सर गृह भेदन की समस्याएं बढ़ जाती है इसको लेकर अधिकारियों को गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष निक्की कुमारी, मुखिया रानी देवी, प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, पूर्व मुखिया विजय साह, पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, मुखिया प्रतिनिधि राधा उरांव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, सरपंच गजेंद्र शर्मा, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंअर, हृदय नारायण उरांव, अमरनाथ यादव, देवेंद्र महतो सहित जनप्रतिनिधिगण व पुलिस पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहे।
कटिहारसेरितेश रंजन की रिपोर्ट