BIHAR NEWS : बेगूसराय में अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन सह बहुजन मिलन समारोह का हुआ आयोजन

बेगूसराय:- बेगूसराय में जदयू के पूर्व नेता राजेश कुमार ने कांग्रेस के बैनर तले अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन सह बहुजन मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम,कांग्रेस के विधान सभा के नेता शकील अहमद समेत कई नेता शामिल हुए। सम्मेलन में शामिल प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राजेश कुमार पार्टी में शामिल हुए हैं जिससे कांग्रेस मजबूत हुई है। राहुल गांधी के वोट अधिकार रैली से कांग्रेस लोगों की लड़ाई लड़ रही है। बिहार में एनडीए सरकार विपरीत हवा बह चुकी है सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है जिनका वोटर लिस्ट से नाम हटाया गया है। खासकर समाज के निचले पायदान पर लोगों का नाम कटा है।
वहीं चुनाव आयोग के द्वारा क्लीन चिट देने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह भी बताना चाहिए कि 65 लाख 64 हजार के जो नाम हटाए गए वह कौन लोग थे और क्यों हटाए गए? हटाने का क्या कारण था?यह भी बोले की यह नाम हटाए गए हैं या नहीं हटाए गए। इसके साथ ही कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय की बात करते हैं। सी डब्ल्यू सी की बैठक पटना में होगी जहां सामाजिक न्याय पर बड़ी चर्चा होगी।
खासकर ओबीसी और ईबीसी के अधिकार पर विशेष चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन का आयोजन जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने किया था तथा आज प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपने दर्जनों समर्थक के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ली। राजेश कुमार 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े थे और करीब 19 हजार वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।