बिहार होगा मालामाल! : भोजपुर में तेल और गैस को लेकर शुरू हुई खुदाई, मिल सकता है भंडार, उमड़ी लोगों की भीड़

Edited By:  |
 Excavation for oil and gas started in Bhojpur

ARA :भोजपुर जिले में गंगा नदी के तटवर्ती इलाके में धरती के अंदर से प्राकृतिक संसाधनों के होने के संकेत के बाद खुदाई शुरू कर दी गई है। जिस स्थान पर खुदाई हो रही है, वहां पूर्व में गंगा नदी का बहाव क्षेत्र था। उपग्रह डाटा के विश्लेषण और शुरुआती जांच के आधार पर मिले संकेत के आधार पर इसकी खुदाई शुरू की गई है।

पूर्व में किए गए खुदाई के आधार पर विश्लेषण में यहां प्राकृतिक तेल एवं गैस के भंडार का पता चला था। इसको लेकर भारत सरकार के द्वारा भूगर्भ से प्राप्त तरल पदार्थ एवं मिट्टी के लिए गए नमूने को तेल एवं प्राकृतिक गैस के कुएं की खुदाई करने वाली कंपनी अल्फा जिओ के प्रयोगशाला में जांच के आधार पर इन उत्पादों की खोज के लिए भारत सरकार द्वारा खुदाई कराई जा रही है।

संकट के आधार पर हो रही खुदाई में प्राकृतिक संसाधन प्राप्त होने से माइनिंग क्षेत्र में भी इस क्षेत्र का नाम जुड़ जाएगा। उक्त परियोजना पर भारत सरकार एवं बिहार सरकार के आत्मनिर्भर भारत प्रोग्राम के तहत यह कार्य कराया जा रहा है। भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के देवमालपुर पंचायत के कई गांव में गंगा के तटवर्ती इलाके से दो-तीन किलोमीटर भूमि के भीतर मिले संकट के आधार पर खुदाई का कार्य चल रहा है।

इस दौरान कंपनी के अधिकारी 100 फीट से लेकर 180 फीट तक की खुदाई कर रहे हैं और उसके अंदर प्रत्येक 20 मीटर पर हल्का डायनामाइट का प्रयोग करके विस्फोट कर डीलर को नीचे पहुंचा जा रहा है और प्राकृतिक संसाधनों की खोज की जा रही है। इस दौरान गांव के लोगों ने बताया कि अचानक खेतों में हो रही खुदाई के कारण विस्फोट से उन लोगों को पता चला कि तेल एवं प्राकृतिक गैस की खोज के लिए इसकी खुदाई की जा रही है क्योंकि यह गंगा का तटवर्ती इलाका है और गांव के लोग को टकटकी लगाए खुशखबरी का इंतजार कर रहे हैं।

गांव के लोगों ने बताया कि इस प्रखंड के कई गांव में दो-दो सौ मीटर पर खुदाई की जा रही है और मशीन के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों की खोज की जा रही है।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)