EOU की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : जिला अवर निबंधक विनय सौरभ के ठिकानों पर की छापेमारी, करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

Edited By:  |
eou ki team ne ki badi karrawai

भागलपुर: बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.EOUने भागलपुर के जिला अवर निबंधक विनय सौरभ के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में की गई है.

EOUकी टीम ने शुक्रवार सुबह विनय सौरभ के भागलपुर,पटना,रोहतास और पूर्णिया स्थित ठिकानों की तलाशी ली.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,

प्रारंभिक जांच में ही1करोड़43लाख78हजार रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

यह राशि उनकी वैध आय से करीब188.23प्रतिशत अधिक बताई गई है.

सूत्रों के अनुसार, विनय सौरभ ने भ्रष्ट और अवैध तरीकों से लगभग 2 करोड़ 70 लाख 78 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है.

इस छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज,संपत्ति के कागजात और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं. इनकी जांच जारी है. प्राथमिकी दर्ज की गयी. विनय सौरभ के खिलाफ आर्थिक अपराध थाना,पटना में21अगस्त2025को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस संख्या21-2025दर्ज किया गया था. इस मामले के आधार पर ही ईओयू की टीम ने यह कार्रवाई की है.

बिहार सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.EOUकी यह कार्रवाई इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है.

इस छापेमारी से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होनेकीसंभावनाहै.

भागलपुर से डबलू कुमार की रिपोर्ट--