औरंगाबाद में जाम की बढ़ती समस्या पर प्रशासन सख्त : शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

Edited By:  |
Encroachment removal campaign launched in the city

औरंगाबाद:-औरंगाबाद शहर में पिछले कई दिनों से जाम की समस्या चरम पर है। मुख्य बाजार, बस स्टैंड, रमेश चौक से लेकर थाना मोड़ तक वाहनों की रफ्तार थम जाती है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए आज जिला प्रशासन व नगर परिषद की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। पुलिस बल के साथ नगर परिषद की टीम बाजार क्षेत्र में उतरी और सड़क किनारे लगाए गए ठेले, दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और फुटपाथ कब्जाधारियों पर कार्रवाई की गई।


अभियान के दौरान कई जगह दुकानदारों को चेतावनी दी गई, वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों का सामान जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा, और मुख्य चौक–चौराहों पर नियमित मॉनिटरिंग भी की जाएगी।


प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सड़कें सबके लिए हैं, इसलिए अतिक्रमण से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

औरंगाबादसेमंन्टू कुमार