नागालैंड में बिहारी : JDU और RJD के बाद चिराग पासवान की लोजपा ने नागालैंड चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की..
Edited By:
|
Updated :05 Feb, 2023, 03:44 PM(IST)

Desk:-बिहार की राजनीतिक पार्टियां नागालैंड के चुनाव में भाग्य आजमा रही है..राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही jdu,Rjd और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नागालैंड चुनाव में भाग्य आजमा रही है.इसके लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी की जा रही है.
अभी तक नीतीश कुमार की jdu ने 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है जबकि बिहार की महागठबंधन सरकार में सहयोगी Rjd ने भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है..जबकि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में में ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करके जेडीयू को परेशान करने वाली चिराग पासवान की लोजपा(रामविलास) ने 19 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है.चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी मजबूती के साथ नागालैंड में चुनाव लड़ने जा रही है