ईडी मसले पर बोले सांसद बीडी राम : एक एजेंसी को दूसरे एजेंसी का सम्मान करना चाहिए, एक दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप सही नहीं

Edited By:  |
ed masle par bole sansad bd ram

गढ़वा:राज्य में ईडी और पुलिस के बीच चली रही टकराव को लेकर पलामू से बीजेपी सांसद बीडी राम ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक एजेंसी को दूसरे एजेंसी का सम्मान करना चाहिए. यह बाते उन्होंने गढ़वा पहुंचे पर कहा. बीडी राम ने बंगाल और रांची के ईडी कार्यालय पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी पर दोनों राज्यों की पुलिस को उसका असली काम की याद दिलाई.



उन्होंने बताया की एजेंसी दो प्रकार की होती है एक केंद्र सरकार की दूसरा राज्य सरकार का. दोनों ही एजेंसियो का कार्य क्षेत्र परिभाषित किया गया है.एक दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.