DVC कोल साइट में आगजनी और गोलीबारी मामले का खुलासा : लातेहार पुलिस ने घटना में शामिल 5 अपराधियों को दबोचा
Edited By:
|
Updated :01 Sep, 2023, 06:28 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां DVC कोल साइट में आगजनी और गोलीबारी मामले में पुलिस ने घटना में संलिप्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये लोगों के निशानदेही पर पर 3.15 देसी कट्टा, एयर गन, खोखा, कारतूस, वर्दी और मोबाइल बरामद कर लिया है. सदर पुलिस के साथ चंदवा और बालूमाथ पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है.
}