पटना का 'स्मार्ट टनल' ढाई महीने में ही हुआ 'लीक' : छत से टपकता पानी बना सवालिया निशान

Edited By:  |
Reported By:
Dripping water from the roof creates a question mark

पटना-राजधानी पटना के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से करोड़ों की लागत से बना ‘स्मार्ट टनल’ बारिश के सामने बेबस नजर आने लगा है। पटना जंक्शन के पास स्थित इस स्मार्ट टनल की छत से तेज बारिश के दौरान पानी टपकने लगा है, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने18मई2025को स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन किया था। इसे राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एक अत्याधुनिक समाधान बताया गया था। लेकिन उद्घाटन के महज ढाई महीने बाद ही टनल की छत से पानी टपकने लगा है, जिससे लोगों में नाराज़गी है।


भारी बारिश के बीच जब टनल की छत से पानी टपकता देखा गया तो राहगीरों को काफी परेशानी हुई। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी परियोजना में निर्माण के दौरान जल निकासी और वाटरप्रूफिंग की उचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई।


स्मार्ट सिटी योजना के तहत बने इस टनलसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इतने कम समय में इस तरह की समस्या सामने आना घोर लापरवाही को दर्शाता है। वहीं, विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को हाथों-हाथ लेते हुए सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।

अब देखना है कि नगर विकास विभाग और संबंधित एजेंसियां इस निर्माण खामी पर क्या जवाब देती हैं और क्या कोई कार्रवाई की जाती है या यह भी बाकी योजनाओं की तरह'स्मार्ट कागज़ों' में ही स्मार्ट बनकर रह जाएगा।