सरायकेला : डीआईजी को पत्र सौंप डोडा की अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग

Edited By:  |
Reported By:
Doda submits letter to DIG demanding ban on illegal business

सरायकेला:कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दालग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने नशीले पदार्थ डोडा के अवैध कारोबार बंद करने की मांग करते हुए बुधवार को कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी को एक पत्र सौंपा है।



डीआईजी को सौंपे गए पत्र में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने कहा है कि बीते दो दिसंबर को पानला से अपने घर आने के दौरान चावलीबासा में एक मारूति वाहन पर कुछ लोगों द्वारा करीब पांच सात बोरा में संदिग्ध वस्तु लोड किया जा रहा था। जब मैं उन लोगों से बोरा के भरे वस्तु के बारे में पुछा तो उनलोगों ने बताया कि बोरा में डोडा है और उनलोगों ने मेरे साथ धक्का मुक्की करके मारूति गाड़ी को लेकर फरार हो गए। उन्होनें कोल्हान डीआईजी को सौंपे पत्र में कहा है कि चार दिसंबर को शाम 4:58 बजें दिलिप साहू नामक व्यक्ति ने फोन के माध्यम से धमकी दिया कि डोडा के अबैध कारोबार के खिलाफ जो आवेदन दे रहे हो बहुत गलत कर रहे हो। सुधर जाओ वरना परिणाम भूगतने के लिए तैयार रहो। उन्होनें डीआईजी से उक्त गाड़ी की जांचकर तथा डोडा कारोबारी दिलिप साहु पर कारवाई करने की मांग की है।

अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु एसडीपीओ को ज्ञापन

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल थाना के दालग्राम गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को मांगपत्र सौंप कर दालग्राम गांव में अवैध महुआ शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। पत्र में लिखा गया है कि कुछ महीने पहले दालग्राम में शराब की बिक्री नहीं होता था। लेकिन वर्तमान समय में अवैध महुआ शराब की बिक्री खुलेआम चल रहा है। पत्र में लिखा गया है कि नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगिलोंग गांव से दालग्राम एवं आसपास गांव में अवैध महुआ शराब की आपूर्ति की जाती है। नीमडीह थाना के जुगिलोंग गांव में 15 से अधिक महुआ शराब चुलाई की भट्ठी है।


}