नप गए साहेब : लखीसराय SP ने दो बोतल विदेशी शराब चुराने के आरोप में कॉन्सटेबल को किया निलंबित

Edited By:  |
DO BOTTEL SHARAB CHURANE KA AAROOP ME CONSTABLE SUSPENDED

LAKHISARAI: बिहार में 2 बोतल शराब के चक्कर में पुलिस कॉन्सटेबल नप गए हैं।मामला लखीसराय जिले का है जहां के नगर थाना में कॉन्स्टेबल पद पर पदस्थापित नीतेश कुमार को एसपी सुशील कुमार ने सस्पेंड कर दिया है।कॉन्स्टेबल पर छापेमारी में जब्त दो बोतल विदेशी शराब को गायब करने का आरोप लगा था।

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने सलौनाचक गांव में छापेमारी की गयी थी इस दौरान कुल 12 बोतल विदेशी शराब मिली थी।उस बरामद शराब में से 2 बोतल विदेशी शराब को गायब करने का आरोप लखीसराय नगर थाना के कॉन्स्टेबल नीतेश कुमार पर लगा था। इसी मामले में पुलिस कप्तान ने नीतेश कुमार को निलंबित कर दिया है।एसपी की यह कार्रवाई जिले के पुलिस विभाग एवं आमलोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।