दिनदहाड़े हमला : खूंटी में बाइकसवार 3 अज्ञात अपराधियों ने युवती को मारी गोली, घायल युवती को भेजा गया रिम्स

Edited By:  |
Reported By:
dindahare hamla

खूंटी: बड़ी खबर खूंटी से जहां अड़की में 3 अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने बैंक मित्र से 3 लाख रुपये लूटा है. मौके पर पुलिस पहुंची. घायल युवती को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा जहां बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया.

घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि खूंटी के अड़की प्रखंड परिसर में बाइकसवार 3 बदमाशों ने25वर्षीय युवती को गोली मार कर घटना को अंजाम दिया है. घायल युवती को सदर अस्पताल लाया गया बाद में बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक सखी की कमर में गोली लगी है.

}