धनबाद में झामुमो का 53 वां स्थापना दिवस आज : CM हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन होंगे शामिल, मंत्री योगेंद्र प्रसाद समेत बड़ी संख्या कार्यकर्ता धनबाद रवाना

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad mai jhamumo ka 53 wan asthapana diwas aaj

बोकारो:झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आज अपना53वां स्थापना दिवस मना रही है. इसका महाअधिवेशन नाम दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन इस महाधिवेशन में शामिल होंगे. इसको लेकर मंत्री योगेंद्र प्रसाद की अगुवाई में बोकारो से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता धनबाद के लिए रवाना हुए.

बोकारो के नया मोड़ बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद और पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि राज्य की जनता ने जो जनादेश दिया है, उन लोगों में काफी उत्साह है. आज धनबाद में यह उत्साह दिखेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा एनडीए को दूसरे विकल्प की तलाश करनी चाहिए क्योंकि 2039 तक उन्हें राज्य में कोई अवसर मिलने वाला नहीं है. वही पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है. पार्टी तरक्की कर रही है. हम राज्य के लोगों की भावना के अनुरूप काम भी कर रहे हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 53 वां स्थापना दिवस मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित हो रहा है. इसको लेकर जेएमएम ने तैयारी पूरी कर ली है. आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुट रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन, मंत्री, विधायक और पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. आज के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए हैं और ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं. वहीं गोल्फ ग्राउंड में कार्यक्रम को लेकर मंच पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है.

}