दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम-2025 : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा- दिल्ली को आप के पास से मिल गई मुक्ति

Edited By:  |
delhi vidhansabha chunav parinaam-2025

रांची : दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आने वाले हैं. अब तक के रुझानों के अनुसार भाजपा सबसे अधिक सीटों पर आगे चल रही है. झारखंड में भी भाजपा नेताओं ने इस चुनाव रुझान से खुशी जाहिर कर रहे हैं.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि दिल्ली को आप के पास से मुक्ति मिल गई है. आप की सरकार ने दिल्ली की जनता के साथ धोखेबाजी की है. आम आदमी की सरकार बनाने का दावा करने वाले लोग खुद शीश महल पर काबिज हो गए. ना यमुना का प्रदूषण काम हुआ और ना ही दिल्ली की हवा बदली. वहीं नरेंद्र मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व पर दिल्ली की जनता ने अपनी आस्था व्यक्त की है. भाजपा के द्वारा चुनावी वादों को पूरा करने की एक लंबी लिस्ट रही है. अब दिल्ली को संवारने की जिम्मेवारी भाजपा की है.

}