सावन का दूसरा सोमवारी : श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जिला नियंत्रण कक्ष से नजर रख रहें हैं एसपी और डीसी

Edited By:  |
Reported By:
Crowd of devotees gathered, SP and DC are keeping an eye from the district control room

दुमका-सावन के दूसरे सोमवारी पर दुमका के बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिला। कांवरिया बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल भर कर देवघर और बाबा बासुकिनाथ में जलार्पण करते है। कांवरिया के भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन तैयार है। सुबह से ही जिला के एसपी और डीसी कंट्रोल रूम में नजर बनाए हुए है।


पहले सोमवारी से ज्यादा श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सावन के दूसरे सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहले सोमवारी से ज्यादा देखने को मिल रहा है। हालांकि श्रद्धालु शांतिपूर्वक कतार में लग कर जलार्पण कर रहे है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन के तरफ से किस प्रकार से सुगमता पूर्वक जलार्पण कराया जाए इसकी संपूर्ण व्यवस्था की गई है।


मान्यता यह है कि सावन के सोमवारी को शिव भक्त जलार्पण करते हैं तो उनकी हर मांगी मुराद पूरी होती है। जिस कारण से इस दिन ज्यादा संख्या में शिव भक्त बाबा मंदिर पहुंचने हैं।