लापरवाही में नप गए DS साहब : NALANDA में दो भाईयों को कोवैक्सीन के बदले कोविशिल्ड टीका लगाने के मामले में अस्पताल उपाधीक्षक निलंबित

नालंदा-दो भाइयों को कोरोना टीका देने में हुई लापरवाही को लेकर स्वास्थय विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है.इस मामले में संबंधित अस्पताल के उपाधीक्षक सुजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है .इसके बाद रामनंदन प्रसाद को नया उपाधीक्षक बनाया गया है.
बताते चले कि बिहारशरीफ के प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले निरंजन कुमार के बेटे पीयूष रंजन और आर्यन किरण को अभियान के पहले दिन कोवैक्सिन की जगह कोविशिल्ड का टीका लगा दिया गया था,जिसके इस परिवार ने सविल सर्जन ने स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लपरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी.मामला के तूल पकड़े जाने के बाद नालंदा के सिविल सर्जन ने अस्पताल के डीएस से स्पष्टीकरण मांगा था पर डीएस सुजीत कुमार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उन्हें उनके पद से निलंबित कर दिया गया.
इस मामले पर सिविल सर्जन सुनील कुमार ने बताया कि- 'ड्यूटी बांटने में भारी लापरवाही बरती गई है। जो ANM पूर्व से टीका लगा रही थी। वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। उसी की जगह अनट्रेंड एएनएम को ड्यूटी लगाया गया था।जिससे यह बड़ी लापरवाही हुई है।उनसे 48 घंटे के भीतर टीका देने वाले एएनएम से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। इसी लापरवाही में डीएस को निलंबित कर दिया गया है।'इस तरह की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं की जाएगी.