Bihar News : पुलिस लाइन मैदान में संविधान दिवस मनाया गया, पुलिस ने ली शपथ
Edited By:
|
Updated :26 Nov, 2025, 03:33 PM(IST)
बोकारो:-संविधान दिवस के अवसर पर बोकारो के सेक्टर12स्थित पुलिस लाइन मैदान में समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी।

इसके बाद वहां उपस्थित सभी अधिकारियों एवं और पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में प्रस्तावना दोहराते हुए संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प लिया।इस दौरान कार्यक्रम में डीएसपी, इंस्पेक्टर,दरोगा एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सभी ने भारतीय संविधान के मूल्यों का सम्मान करने तथा उससे प्रेरित होकर जनता की सेवा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने का वचन दिया । यह आयोजन कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पुलिस बल में संवैधानिक दायित्वों को सशक्त करने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।