Bihar News : सहरसा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में मिला हवलदार का शव, मधेपुरा पुलिस लाइन में थी पोस्टिंग
सहरसा:- सहरसा रेलवे स्टेशन परिसर में कल रात्रि एक हवलदार का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार रेल थाना की ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में गिरा हुआ पाया। प्राथमिक जांच के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव की पहचान उसके जेब से मिले कागजातों के आधार पर मधेपुरा पुलिस लाइन में पदस्थापित हवलदार राजेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद मधेपुरा पुलिस अधिकारियों एवं परिजनों को सूचित किया गया।
आज सुबह मधेपुरा से मेजर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ सहरसा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद सम्मानपूर्वक शव को मधेपुरा पुलिस लाइन ले जाया गया, जहाँ अंतिम सलामी के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।

मेजर संजीव कुमार ने बताया कि हवलदार राजेंद्र प्रसाद सिंह गवाही (सील सिले) के सिलसिले में मोतीहारी गए थे और लौटते समय सहरसा स्टेशन पर ट्रेन बदलने के लिए रुके थे, तभी यह घटना सामने आई।
वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उनका आरोप है कि करीब1000 फीट दूरी तक शव को स्ट्रेचर पर ही पोस्टमार्टम रूम तक ले जाया गया, जबकि अस्पताल परिसर में कई एंबुलेंस खड़ी थीं, फिर भी उन्हें उपयोग में नहीं लाया गया।
सहरसासेशशि मिश्रा