JHARKHAND NEWS : विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, मंत्री रामेश्वर उरांव लोगों से मिलने पहुंचे

Edited By:  |
Congress busy preparing for assembly elections, Minister Rameshwar Oraon arrives to meet people

लोहरदगा : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस भी जुट गई है वहीं झारखंड सरकार के कांग्रेस नेता व मंत्री रामेश्वर उरांव आज लातेहार के रास्ते वे लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के सीरम ,माची ,मक्का के लोगों से मिलने गए हैं. उन्होंने बताया कि हम आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दिया हैं और हम लोग पाचो साल तैयारी में रहते है और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को कहा है कि 5 माह बचा है चुनाव में अपने बुथों को मजबूत कर ले.