CM नीतीश ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास : कहा-अब पटना में लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एम्स गोलंबर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिलान्तर्गत की गई घोषणाओं से संबंधित138.5करोड़ रुपये लागत की एम्स गोलंबर-जानीपुर-पैनापुर नेव (जंक्शन ऑफ बिहटा सरमेरा पटना रिंग रोड) (कुल लंबाई10.5कि०मी०) पथ के2लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. साथ ही73.06करोड़ की लागत से नौबतपुर-मसौढ़ी पथ के17वें कि0मी0में नौबतपुर लख में फ्लाईओवर (लंबाई1.015कि०मी०) निर्माण कार्य का भी शिलापट्ट अनावरण कर मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नेवा में बिहटा-सरमेरा पथ से संपर्कता हो जाने के कारण फुलवारीशरीफ,एम्स,दानापुर,नौबतपुर आदि पश्चिमी पटना से आने-जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. नौबतपुर लख में फ्लाईओवर का निर्माण हो जाने से नौबतपुर लख पर लगनेवाली जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. साथ ही पटना के लोगों को मसौढ़ी जाना सुगम होगा. इस क्षेत्र में औद्योगिक,आर्थिक एवं सामाजिक विकास में प्रगति होगी.
ज्ञातव्य है कि यह पथ एन0एच0-139फोर लेन एम्स के पास से होकर बभनपुरा,जानीपुर,अकबरपुर,पुनपुन सुरक्षा बांध से होते हुए बिहटा-सरमेरा (6लेन) को जोड़ता है,जिससे फुलवारीशरीफ,एम्स,दानापुर,नौबतपुर आदि पश्चिमी पटना क्षेत्र का विकास और तेजी से हो सकेगा. नौबतपुर लख में फ्लाई ओवर के बन जाने से व्यवसायिक वाहनों को पटना से मसौढ़ी,बिक्रम आदि जगहों पर जाने में समय की बचत होगी.
इसके पश्चात कोथवां,रुपसपुर नहर पर आयोजित कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने71.48करोड़ रुपये की लागत की पटना जिलान्तर्गत खगौल नेहरु पथ का अशोक राज पथ-रुपसपुर नहर पथ तक फोर लेन (कुल लंबाई6.9कि०मी०) चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ से इसकी संपर्कता हो जाने से पूरे क्षेत्र की आबादी को लाभ होगा. पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन को भी बेहतर संपर्कता मिलेगी,जिससे यहां आवागमन करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी.
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने नेहरु पथ पर पाटली पथ के नीचे आयोजित कार्यक्रम स्थल से143.86करोड़ रुपये की लागत से दीघा-एम्स पाटली पथ को दानापुर की तरफ नेहरु पथ से संपर्कता प्रदान करने के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा से लेकर खगौल तक के इलाकों में रहने वाले लोगों को पाटली पथ के उपयोग का लाभ मिल सकेगा. इससे नेहरु पथ की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा पाटली पथ का बेहतर उपयोग हो सकेगा. जे०पी० सेतु एम्स तक पहुंचना और आसाना होगा. नेहरु पथ पर यातायात का दबाव कम होगा तथा जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.
नेहरु पथ पर पाटली पथ के नीचे आयोजित कार्यक्रम स्थल से ही318.51करोड़ रुपये की लागत से पटना जिलान्तर्गत रुपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक नेहरु पथ (कुल लंबाई2.7कि0मी0)के दोनों तरफ भूमिगत नाला के साथ पथ के निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया. ज्ञातव्य हो कि पश्चिमी पटना क्षेत्र काफी तेजी से विकसित हो रहा है,जिसके यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु रुपसपुर से सगुना मोड़ तक अवस्थित लगभग12मीटर चौड़ा कच्चा नाला पर बॉक्स पुलिया सह सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
नेहरु पथ पर पाटली पथ के नीचे आयोजित कार्यक्रम स्थल से ही मुख्यमंत्री ने21.35करोड़ रुपये की लागत से नेहरु पथ से गोला रोड (कुल लंबाई2.20कि०मी०) पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. ज्ञातव्य हो कि गोला रोड क्षेत्र का विकास काफी तेजी से हुआ है. इस क्षेत्र में कई हाई राईज बिल्डिंग्स बने हैं,व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं. साथ ही इस पथ का उपयोग आस-पास के रिहायशी इलाकों में तथा दानापुर जाने के लिए मुख्य पथ के रुप में किया जाता है. इस पथ के चौड़ीकरण के लिए जमीन उपलब्ध है.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिला के लिए की गई घोषणाओं से संबंधित पटना शहरी (पश्चिमी क्षेत्र) के अंतर्गत पथ निर्माण विभाग की6योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इन योजनाओं पर शीघ्र काम शुरु कर तेजी से पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से पटना शहरी (पश्चिमी क्षेत्र) में आम लोगों के लिए यातायात काफी बेहतर होगा तथा जाम की समस्या में कमी आएगी. साथ ही नेहरु पथ से पाटली पथ होते हुए जे०पी० सेतु तथा एम्स तक पुहंचना आसान होगा. गोला रोड के चौड़ीकरण से पश्चिमी पटना के नए विकसित क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी.
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधान पार्षद रविंद्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर० पुदुकलकट्टी, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ० चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अभियंतागण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.