सीएम नीतीश 23 जनवरी को आयेंगे मुजफ्फरपुर : जिले को देंगे 850 करोड़ से अधिक की सौगात, तैयारियां अंतिम चरण में
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर के दौरे पर आएंगे. मुख्यमंत्री का आगमन अहियापुर के बखरी स्थित हेलीपैड पर होगा, जहां से वे जिले में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाजार समिति पहुंचेंगे, जहां वे मुजफ्फरपुर जिले को 850 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ किया जाएगा. साथ ही बाजार समिति भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और इसके बाद बाजार समिति परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मुजफ्फरपुर से रविरंजन कुमार की रिपोर्ट--