छपरा में निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : भू-अर्जन कार्यालय के क्लर्क आकाश मुकुंद को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

Edited By:  |
chhapara mai nigrani vibhag ki team ne ki badi karrawai

छपरा : बड़ी खबर बिहार के छपरा से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए भू-अर्जन कार्यालय के क्लर्क आकाश मुकुंद को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

मामले में निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि याचिकाकर्ता सोनपुर गोविन्दचक निवासी हर्षवर्धन कुमार सिंह जिनका जमीन एनएच निर्माण में एक्वायर हुआ था और उसी एवज में उन्हें 16 लाख रुपए मिली थी, और उसी पैसे के दो प्रतिशत की हिसाब से रिश्वत की मांग किए थे. इसमें 30 हजार रुपये पर डील हुई थी. सोमवार को क्लर्क आकाश मुकुंद जैसे ही घूस की राशि ले रहे थे, तभी निगरानी विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उपस्थित भीड़ के सामने पैसे का मिलान किया गया और अन्य प्रक्रिया के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं इस मामले में याचिकाकर्ता हर्षवर्धन दीक्षित ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट में नया भूमि अधिग्रहण में पेमेंट नहीं कर रहे थे. और पुराने मिले पेमेंट में 2 प्रतिशत की राशि घूस मांग रहे थे. इसी को लेकर निगरानी विभाग को सूचना दी गई थी और सोमवार को क्लर्क को पकड़ा गया.

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--