चन्दा मांगने से भड़के दरोगा साहब : ताबड़तोड़ फायरिंग कर मचाया बवाल, खूब चले ईंट पत्थर

Edited By:  |
chanda mangne par bhadke daroga sahab

हाजीपुर : खबर है हाजीपुर से जहां चंदे को लेकर मोहल्ले में ऐसी रार फंसी की बात फायरिंग तक पहुँच गई। दरअसल इलाके में अष्टजाम यज्ञ को लेकर मोहल्ले के लोग घर घर जाकर चंदे की रकम जमा कर रहे थे। इसी दौरान एक घर में पहुंच कर चंदा मांगने पर वहां मौजूद मकान मालिक भड़क गए। और चंदा मांग रहे युवकों पर फायरिंग कर दिया।

मामला हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के नारायणी नगर का है जहां मामूली चंदे को लेकर मोहल्ले में जमकर बवाल मच गया। चंदा मांगने आये लोगों पर मकान मालिक जो खुद एक रिटायर्ड दारोगा हैं भड़क गए। देखते ही देखते बवाल काफी बढ़ गया जो कि पथराव से शुरू होकर फायरिंग तक पहुँच गई। हंगामे के दौरान ही दारोगा और उसके बेटे ने जमकर बवाल काटा है। दोनों ने पिस्टल लेकर कई राउंड फायरिंग किया है। हालाँकि फायरिंग में किसी के घायल होने की जानकारी अब तक नहीं मिली है।

वहीँ सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया फिर दरोगा और उसके बेटे को अरेस्ट कर थाने ले गई। मौके पर बवाल करने वाले कई युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किये गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।