चाईबासा में एक स्कूल के 2 बच्चे बीमार : बच्चों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती, स्थिति में सुधार

Edited By:  |
chaibasa mai ek school ke 2 bache bimaar

चाईबासा : खबर है चाईबासा की जहां सदर प्रखंड के लादूराबासा में ब्रिज कोर्स के तहत एस्पायर संस्था द्वारा संचालित विद्यालय के 2 बच्चे को बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गया. दोनों बच्चों को आज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम अचानक बृजकिशोर सुंडी और मांझी हेस्सा पेट दर्द और तेज बुखार से पीड़ित हो गया. कहा जा रहा है कि दोनों बच्चों ने रात में चावल, दाल और अंडा खाया था. तबीयत खराब होने के बाद भी रात में अस्पताल नहीं लाया गया. जब हालत बिगड़ने लगी तो आज सुबह उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लोगों का कहना है कि बृजकिशोर सुंडी बड़ालागिया और मांझी हेस्सा बरकेला गांव का रहने वाला है. स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है और इस शिक्षण संस्थान का संचालन एस्पायर संस्था द्वारा किया जा रहा है. इस विद्यालय में 150 बच्चे पढ़ते हैं. दोनों बच्चों की तबीयत कैसे बिगड़ी, इसका अभी तक कोई पता नहीं चला सका है. फिलहाल सदर अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है और दोनों की स्थिति में सुधार है.

}