चाईबासा : निकाय चुनाव को लेकर गहमा-गहमी,आज से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
Edited By:
|
Updated :29 Jan, 2026, 03:08 PM(IST)
चाईबासा :नगर निकाय चुनाव को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है. नगर परिषद चुनाव के लिए आज से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सदर अनुमंडल कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष सहित सभी 21 वार्डों के नामांकन पर्चा खरीदने और नामांकन दाखिल करने के लिए कई काउंटर बनाए गए हैं.
चाईबासा में सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सह सदरसडीओ संदीप अनुराग टॉपर और चक्रधरपुर में सहायक जिला निर्वाचित पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच नगर परिषद अध्यक्ष और 23 वार्डों के लिए नामांकन फार्म बेचने की प्रक्रिया की जारी है.
चाईबासा नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन रमेश खिरवाल उर्फ लड्डू, नितिन प्रकाश, सुनील प्रसाद साव, अनूप सुल्तानिया सहित कई लोगों ने नामांकन पर्चा खरीदा है. इसके अलावा 23 वार्डों के लिए भी लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है.