BREAKING NEWS : कोडरमा में ग्रामीणों ने बैटरी चोरी कर भाग रहे 3 युवकों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

Edited By:  |
breaking news

कोडरमा:बड़ी खबर कोडरमा से है जहां जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के गझंडी रोड से गुरुवार रात आरागारो के ग्रामीणों ने वाहनों से बैटरी चुरा रहे 3 आरोपी युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि 2 अन्य चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

ग्रामीणों के अनुसार आरागारो गांव में गुरुवार की रात लगभग 12 बजे बाइकसवार जे एच 12 डी 3489 पर सवार होकर दो युवकों ने गझंडी रोड में खड़ी टैंकर वाहन से बैटरी चोरी कर आरागारो गांव होते हुए अन्यत्र जगह बैटरी बेचने के लिए जा रहे थे. बाइकसवार दोनों युवक चादर ओढ़े हुए तेज रफ्तार में आरागारो गांव पार कर रहे थे. ताकि किसी को चोरी की गई बैटरी स्पष्ट नहीं दिखाई दे. इसी क्रम में सड़क के बीच गतिरोधक (ठोकर) पार करने के दौरान अनियंत्रित होकर बाइक समेत दोनों युवक सड़क पर गिर गए. जिससे चोरी कर ले जा रहे बैटरी भी सड़क पर गिर गई. आरागारो गांव के एक ग्रामीण ने उक्त युवक एवं बैटरी को सड़क पर गिरता देख लिया. इसके बाद उन्हें उक्त युवकों पर संदेह हुआ जिसके बाद वह इर्द गिर्द लोगों को जगाने के लिए जोर जोर से चिलाने लगा. इसके बाद उक्त दोनों युवक बाइक एवं चोरी की हुई बैटरी छोड़कर वहां से भागने में सफल हुए. इसके बाद ग्रामीणों ने गझंडी रोड में तीन संदिग्ध लोगों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. इस मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक एवं चोरी की गई बैटरी के साथ तीन युवकों को पकड़कर थाना ले गई जहां उक्त मामलों को लेकर पुलिस ने चोरों से गहन पूछताछ कर रही है.

कोडरमा से महादेव की रिपोर्ट--