BREAKING NEWS : शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार विधु गुप्ता को विशेष अदालत में पेशी के बाद भेजा गया जेल

Edited By:  |
breaking news

रांची: बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपी विधु गुप्ता को गुरुवार को रांची स्थित विशेष अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. विधु गुप्ता को एसीबी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. एसीबी ने अपने कार्यालय में विधु गुप्ता से घंटो पूछताछ की थी.

झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस केस में आठवीं गिरफ्तारी की है. पकड़े गए आरोपी का नाम विधु गुप्ता है जो प्रिज्म होलोग्राफी सिक्यूरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

एसीबी ने विधु गुप्ता को गिरफ्तार करने के बाद रांची स्थित विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, गुप्ता की कंपनी का झारखंड शराब घोटाले से सीधा जुड़ाव सामने आया है, जिसमें सरकारी तंत्र के साथ कथित मिलीभगत की बात कही जा रही है.

इससे पहले भी कई अधिकारियों और निजी ठेकेदारों को एसीबी गिरफ्तार कर चुकी है,और अब विधु गुप्ता की गिरफ्तारी से इस घोटाले की परतें और खुलने की उम्मीद है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--