BREAKING NEWS : चक्रघरपुर में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे बाप- बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

Edited By:  |
breaking news

चाईबासा :चक्रधरपुर में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे पिता-पुत्र की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा चक्रधरपुर रेल मंडल राजखरसावां और बड़ाबांबो स्टेशन के बीच कुचाई खमारडीह नाला के पास का है.

बताया जा रहा है कि मृतक रुईदास और माहिर खरसावां के खमारडीह गांव में एक जागरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. वे दोनों गांव के पास रेल पटरी पर सेल्फी लेने बैठ गए. इसी दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन आई जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक रुईदास हेम्ब्रम 48 वर्ष और उनके 5 वर्षीय बेटे माहिर चक्रधरपुर के उंचीबीता गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--