BREAKING NEWS : जमशेदपुर स्थित XLRI में महिला मजदूर की करंट लगने से मौत, बस्तीवासियों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया XLRI गेट जाम

Edited By:  |
breaking news

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां एक्सएलआरआई में काम करने के दौरान करंट लगने से महिला मजदूर की मौत हो गई. घटना के बादबस्तीवासियों ने मुआवजे की मांग को लेकर एक्सएलआरआई गेट जाम कर दिया है.

बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत एक्सएलआरआइ बिल्डिंग में काम के दौरान विद्युत तार की चपेट में आने से महिला मजदूर की शुक्रवार की शाम मौत हो गयी. इसके बाद बस्तीवासियों ने शनिवार सुबह से ही एक्सएलआरआइ गेट जाम कर उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. बस्तीवासियों का कहना है कि मृतका बेल्डीह ग्राम बस्ती निवासी पान सरदार (27)पिछले छह साल से मजूदरी का काम करती थी. वह माता पिता की इकलौती संतान थी. पिता कालीचरण सरदार बुजुर्ग हैं और मां भी बुजुर्ग है. वे कमाने खाने में असमर्थ है. इसलिए बस्तीवासियों ने मुआवजे की मांग को लेकर एक्सएलआरआइ गेट जाम किया है. वहीं प्रबंधन से वार्ता की जा रही है. शनिवार सुबह से ही परिजन और बस्तीवासियों ने एक्सएलआरआई के गेट को जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--

}