मातम.. : KANPUR में झोपड़ी में आग लगने से 3 बच्चों समेत परिवार के 5 सदस्यों की मौत..
Kanpur:-बड़ी खबर यूपी के कानपुर ग्रामीण इलाके की है..जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है.यह मौत एक झोपड़ी में आग लगने से झुलसने की वजह से हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार रूरा क्षेत्र के ग्राम हारामऊ स्थित बंजारा डेरा में झोपडी में बीती देर रात आग लग गई,आग की लपटें इतनी तेज थी कि परिवार के अधिकांश सदस्य इसमें झुलस गए और इस परिवार के तीन बच्चों एवं उनके मां-पिता की मौत हो गई..
बताया जा रहा है कि सभी झोपड़ी में सो रहे थे,और जबतक आगलगने का पतला चल पाया तब तक देर हो चुकी थी.आग की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।स्थानीय थाना के साथ ही जिले के डीएम और एसपी समेत अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे ..पर आग की वजह से पूरा परिवार खत्म हो गया.मृतकों में सतीश (30) काजल (26) पत्नी के अलावा दो बेटों सनी (6), संदीप ( 5 ) और बेटी गुड़िया (3) हैं.वहीं बचाने में परिवार की एक महिला बुरी तरह झुलस गई है
}