तैयारी में लगाना होगा जोर : BPSC ने 69 वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल कर दिया जारी,जानें कब होगी परीक्षा

Edited By:  |
BREAKING BPSC has released the schedule of 69th main exam, know when the exam will be held.

PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)ने 69 वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.आवेदन तिथि के खत्म होते ही परीक्षा की तिथि का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.इस शेड्यूल के बाद परीक्षार्थियों को तैयारी पर और ज्यादा फोकस करना होगा.

बीपीएससी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पहली परीक्षा 3 जनवरी को होगी.इस दिन सामान्य हिन्दी की परीक्षा होगी जबकि 4 जनवरी को सामान्य अध्ययन प्रथम पेपर ,5 जनवरी को सामान्य अध्ययन द्वितीय पेपर,6 जनवरी को निबंध और 20 जनवरी को पहली पाली में एच्छिक बिषय की परीक्षा होगी.इसके साथ ही दूसरी पाली में सीडीपीओ की परीक्षा होगी जबकि 21 जनवरी को पहली पाली में वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी और दूसरी पाली में डीएसपी तकनीकी परिचालन से संबंधित परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.सभी अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन के आधार पर लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.इसी एडमिड कार्ड के आधार पर उन्हें परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

देखें परीक्षा का शेड्यूल - - -

बताते चलें कि बीपीएससी की 69 वीं सीसीई (संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा) का आयोजन 30 सितंबर को 408 परीक्षा केन्द्र पर हुआ था.इसमें 2.70 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.वहीं नवंबर माह में पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था.इस पीटी परीक्षा में कुल 5299 अभ्यर्थी सफल हुए थे.।इसमें सीसीई में विभिन्न पदों सेवाओं के लिए 4037 परीक्षार्थी और वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष की मुख्य परीक्षा के लिए एक 1120 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.पीटी परीक्षा में सफल ये सभी परीक्षार्थी 3 जनवरी से शुरू हो रही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे और मुख्य परीक्षा में सफल होने पर साक्षात्कार देंगे फिर मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार मे मिले अंको के आधार पर अंतिम परिणाम जारी किये जायेंगे जो बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों के लिए चयनित होंगे.