BIHAR NEWS : गांव में ही बनवा दिया कचड़ा डंपिंग स्टोर,बदबू से ग्रामीण हो रहे हैं बीमार

शेरघाटी:-बाराचट्टी विधानसभा के अतिया पंचायत के मुखिया ब्रजेश ठाकुर पर पाछान गांव के ग्रामीण काफी नाराज है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांव-गांव में साफ सफाई के लिए कर्मी की बहाली हुई थी ठेला गाड़ी भी मिला था। गांव में घर-घर में डस्टबिन भी वितरण किया गया था। ये सब बिहार सरकार का सराहनीय कार्य था। कचड़ा डंपिंग भवन का निर्माण गांव से बाहर करना था लेकिन पंचायत के मुखिया ब्रजेश ठाकुर के द्वार गांव में ही भवन का निर्माण कर दिया गया,अब ग्रामीण काफी परेशान है कचरे के बदबू से बीमार हो जा रहे है ग्रामीण।
ग्रामीण बताते है कि जब भवन का निर्माण किया जा रहा था तो मुखिया जी छूठ बोले कि सामुदायिक विकास भवन बन रहा लेकिन जब भवन बनकर तैयार हुआ तो उस पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान लिखवाया तब समझ आया कि ए तो कचड़ा डंपिंग बना है ग्रामीणों ने विरोध किया तो केस में फसाने का धमकी देकर चुप कर देते,अब ग्रामीण कचरा डंपिंग हटाने की गुहार लगा रहे है।
शेरघाटी से राम प्रवेश कुमार की रिपोर्ट