बोकारो में बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश : पुलिस ने 5 आरोपी युवकों को दबोचा, 46 बैटरी समेत अन्य सामान बरामद

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai battary chor giroh ka pardafash

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां बालीडीह थाना की पुलिस ने गाड़ी और टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को पकड़ा है. इसमें 4 चोर और एक खरीददार शामिल है. वहीं चोर गिरोह के पास से 46 बैटरी बरामद किया गया है. चोरी में इस्तेमाल किया जाने वाला टोटो और पल्सर बाइक के साथ कटर मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया गया है.

मामले में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड धीरज कुमार वर्मा है ,जो चार लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे रहा था. इस चोर गिरोह ने बालीडीह थाना क्षेत्र में दो, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में तीन, पिंडराजोरा थाना क्षेत्र में एक और बीएस सिटी थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना को अंजाम देने का काम किया था. गिरफ्तार धीरज कुमार वर्मा ,प्रथम कुमार और रोशन कुमार सोनाटांड़ का रहने वाला है जबकि पीयूष कुमार राजेंद्र नगर का रहने वाला है. खरीददार महेश कुमार महतो जेन मॉड का रहने वाला है.

एसपी ने बताया कि इस गिरोह के पकड़े जाने से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी. चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को हाथ लगा है.