BIHAR POLITICS : पूर्व सांसद अरुण कुमार ने बेटे ऋतुराज के साथ जदयू का थामा दामन, संजय झा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Edited By:  |
bihar politics

पटना:जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने अपने पुत्र ऋतुराज और समर्थकों के साथ शनिवार को आखिरकार जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए. अरुण कुमार सिंह की जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने को लेकर पार्टी के नेताओं ने उनके घर वापसी बताया. खास बात यह है कि इस मौके पर अरुण कुमार सिंह अपने धुर विरोधी पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी से गले मिलते नजर आए. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार तालियां बजाई गई.

अरुण कुमार सिंह, उनके पुत्र और समर्थकों को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उमेश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से जदयू की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि समता पार्टी की गठन से ही अरुण कुमार सिंह साथ रहे. लेकिन बीच में अलग हो गए थे. अब उम्मीद है कि घर वापसी होने के बाद घर की तरह जनता दल यूनाइटेड में रहकर पार्टी को मजबूत करेंगे.

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी अरुण कुमार सिंह की पार्टी में शामिल होने को घर वापसी बताते हुए बधाई दी. वहीं अरुण कुमार सिंह ने भी कहा कि उनकी पार्टी में घर वापसी हुई है और वह पार्टी की मजबूती और बिहार में एनडीए की फिर से सरकार बनाने के लिए काम करेंगे.

Patna से राजीव मोहन की रिपोर्ट--