BIHAR NEWS : भारत-नेपाल बॉर्डर पर ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, SSB सुपौल की बड़ी कार्रवाई

SUPAUL : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बल की 45वीं बटालियन ने शैलेशपुर सीमा चौकी पर विशेष नाका ड्यूटी के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। सीमा सुरक्षा बल ने 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹1,02,941 है।एसएसबी के 45वीं बटालियन के कमांडेंट, गौरव सिंह ने बताया कि सीमा पर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसएसबी लगातार ऑपरेशनल अभियान चला रही है। इसी कड़ी में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर उप-निरीक्षक करम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष नाका दल का गठन किया गया। दल ने कटैया पावर हाउस के पास नाका लगाया, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति ने नाका पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन उसे जल्दी ही दबोच लिया गया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक काली प्लास्टिक थैली में 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, गिरफ्तार तस्कर की पहचान 22 वर्षीय परिणय कुमार, पिता स्वर्गीय वैद्यनाथ सिंह, निवासी वार्ड संख्या-5, ग्राम कटैया पावर हाउस, थाना भीमनगर, जिला सुपौल के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने ब्राउन शुगर की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपी और जब्त की गई ब्राउन शुगर को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भीमनगर थाना को सौंप दिया गया, एसएसबी की इस कार्रवाई को भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में नशा और तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कमांडेंट गौरव सिंह ने आश्वस्त किया कि भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी, ताकि सीमा क्षेत्र को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।