BIHAR NEWS : 500 ‘नगर शत्रु’ चिह्नित, दोबारा गंदगी फैलाने पर नाम और तस्वीर होगा सार्वजनिक

Edited By:  |
bihar news

पटना:खुले में थूकने एवं सार्वजनिक स्थलों को गंदा करने वालों के विरुद्ध पटना नगर निगम द्वारा जारी सख़्त निर्देशों के बाद शहर में संचालित अभियान का ज़मीन पर असर साफ़ दिखाई देने लगा है. पटना नगर निगम के सभी6अंचलों में चलाए गए सघन निगरानी अभियान के तहत अब तक500व्यक्तियों को‘नगर शत्रु’के रूप में चिह्नित कर नियमानुसार जुर्माना वसूला गया है.

सभी चौक चौराहों पर सघन अभियान

पटना नगर निगम द्वारा यह अभियान चौक-चौराहों,मुख्य सड़कों,सार्वजनिक स्थलों एवं अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से चलाया जा रहा है.‘नगर शत्रु’घोषित किए गए व्यक्तियों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की अंतिम चेतावनी भी दी जा रही है.

नगर आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक यशपाल मीणा के स्पष्ट निर्देश पर यह अभियान निरंतर,चरणबद्ध एवं बिना किसी ढिलाई के संचालित किया जा रहा है. पान,गुटखा एवं अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन कर सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के विरुद्ध तुरंत पहचान और मौके पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

दोबारा गंदगी फैलाने पर नाम और तस्वीर होगा सार्वजनिक

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC)से प्राप्तCCTVफुटेज के आधार पर चिह्नित व्यक्तियों की तस्वीरें संबंधित अंचलों को भेजी जा रही हैं,जिसके बाद नगर निगम की प्रवर्तन टीमें सीधे मौके पर पहुँचकर जुर्माना वसूली कर रही हैं. सभी उल्लंघनकर्ताओं को स्पष्ट रूप से सूचित किया जा रहा है कि पुनः उल्लंघन की स्थिति में उनकी तस्वीरें शहर में स्थापितVMD (Variable Message Display)स्क्रीन पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएंगी,जिससे अनुशासन और भय दोनों सुनिश्चित हो सकें.

उल्लेखनीय है कि शहर के415स्थानों पर लगे3300 CCTVकैमरेICCCसे जुड़े हैं,जिनके माध्यम से पूरे पटना शहर की24×7निगरानी की जा रही है. नगर आयुक्त ने प्रवर्तन टीमों को किसी भी स्थिति में मौके पर ही जुर्माना वसूलने के सख़्त निर्देश दिए हैं. यह अभियान न केवल शहर में रेड स्पॉट और येलो स्पॉट बनने से रोकने में सहायक होगा,बल्कि स्वच्छ सर्वेक्षण में पटना की रैंकिंग सुधारने की दिशा में भी एक निर्णायक कदम साबित होगा.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट---