BIHAR NEWS : पटना में 6 से 8 फरवरी तक बागवानी महोत्सव का लें आनंद, बच्चों के लिए होगी अनोखी प्रतियोगिता

Edited By:  |
bihar news

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में 6 से 8 फरवरी तक बागवानी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की ओर से किया जाएगा. कृषि विभाग किसानों को बागवानी के जरिए सशक्त करने का प्रयास कर रहा है इसी कड़ी में पटना में यह महोत्सव आयोजित होगा.

इसमें बड़ी संख्या में राज्य भर से आए किसान,कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस महोत्सव में जहां किसानों के लिए बागवानी से जुड़ी सभी तरह की सूचनाएं रहेंगी, वहीं यहां आकर राज्य में हाल के वर्षों में हुई उपलब्धियों को भी देखा जा सकता है.

इस महोत्सव में प्रगतिशील किसानों को अपने बागवानी उत्पादों का प्रदर्शन करने का भी अवसर मिलेगा. यहां एक ही परिसर में किसान विभिन्न तरह की सब्जियों और फलों की आधुनिक तकनीक से होने वाली खेती से परिचित हो सकेंगे. इसमें कृषि वैज्ञानिक बताएंगे कि किस तरह से किसान नई तकनीक का इस्तेमाल कर अपने खेतों में फल और सब्जियों का अधिक उत्पादन कर सकते हैं. इससे बिहार के फल,फूल,सब्जी एवं अन्य उद्यानिक उत्पादों के उत्पादन में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही किसानों एवं व्यवसायियों को इसकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

आयोजित होगी कई प्रतियोगिताएं

बागवानी महोत्सव को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से कलात्मक पुष्प सज्जा, फल एवं सब्जियों में नक्काशी प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी. बच्चों के लिए चित्रकला एवं क्वीज प्रतियोगिता जैसे अन्य कार्यक्रमों को भी इसमें शामिल किया गया है. इसके अलावा बागवानी महोत्सव में बागवानी से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से होगा. आमजनों के लिए इन उत्पादों की बिक्री भी यहां उचित मूल्य पर होगी.