BIHAR NEWS : पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे महाबोधि मंदिर, किया पूजा-अर्चना

Edited By:  |
bihar news

बोधगया: पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संगम कुमार साहू ने पवित्र महाबोधि मंदिर बोधगया का दौरा कर पूजा अर्चना किया. इस अवसर पर उनके साथ गया के जिला मजिस्ट्रेट सह बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी (BTMC)के अध्यक्ष शशांक शुभंकर भी उपस्थित रहे.

महाबोधि मंदिर परिसर में पहुंचते ही मंदिर के भिक्षुओं द्वारा मुख्य न्यायाधीश का पारंपरिक एवं गर्मजोशी से स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में भिक्षु चालिंडा,भंते दिनानंद (कार्यवाहक भिक्षु),भंते डॉ. मनोज एवं बीटीएमसी सदस्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह शामिल थे.

मुख्य न्यायाधीश ने मुख्य मंदिर की वेदी पर दीप प्रज्वलन कर धूप और फूल अर्पित किए. इस दौरान भिक्षुओं द्वारा पवित्र बौद्ध सूत्रों का जाप किया गया तथा‘त्रिरत्न’ (बुद्ध,धम्म और संघ) के आशीर्वाद का आह्वान किया गया,जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा.

इसके पश्चात मुख्य न्यायाधीश को पवित्र बोधि वृक्ष के चारों ओर भ्रमण कराया गया,जहां उन्होंने श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित कर प्रार्थना की.

इस अवसर पर महाबोधि मंदिर की प्रतिकृति,पवित्र बोधि पत्ती,बीटीएमसी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें“द बोधी ट्री”एवं“द लीजेंड्स ऑफ बुद्ध”के साथ एक कला पोर्टफोलियो स्मृति चिह्न के रूप में मुख्य न्यायाधीश को भेंट किया गया.

मुख्य न्यायाधीश का यह दौरा न केवल बोधगया की आध्यात्मिक गरिमा को रेखांकित करता है,बल्कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के प्रति सम्मान और आस्था का भी प्रतीक बना.

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट