Bihar News : स्वरोजगार की राह पर बिहार, किस्त वितरण से बदल रही उद्यमियों की जिंदगी

Edited By:  |
bihar news

पटना : राज्य सरकार की ओर से युवाओं,महिलाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ने के उद्देश्य से उद्योग विभाग के अंतर्गत कई योजनाएं चलायी जा रही है.

वर्ष2018से लागू“मुख्यमंत्री उद्यमी योजना”के तहत अब तक43,870लाभुकों को3,125.52करोड़ रुपये की परियोजना राशि वितरित की जा चुकी है.इस योजना में नए उद्योग लगाने के लिए पात्र लाभुकों को10लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है,जिसमें आधी राशि (50प्रतिशत5लाख तक) ऋण एवं आधी (50प्रतिशत5लाख तक) अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाती है.विशेष रूप से युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत प्रदत्त ऋण पर मात्र1प्रतिशत ब्याज देना होता है.

अभी हाल ही में उद्योग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष2024-25के अंतर्गत चयनित कुल1,333लाभुकों (अनुसूचित जाति/जनजाति–281,अति पिछड़ा वर्ग–257,युवा–272,महिला–286तथा अल्पसंख्यक–237)को द्वितीय किस्त के रूप में62.10करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई.

दूसरी ओर,आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सशक्त बनाने के लिए वित्तीय वर्ष2023-24में शुरू की गई“बिहार लघु उद्यमी योजना”के अंतर्गत अब तक71,740लाभुकों को570करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है.इस योजना में स्वरोजगार के लिए अधिकतम2लाख रुपये की सहायता किस्तवार अनुदान के रूप में दी जाती है.कार्यक्रम में इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त11,535लाभुकों (एससी-2646,एसटी-170,बीसी-1292,ईआरसी-3362,जेनरल-4065)को प्रथम किस्त के रूप में57.67करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई.

उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा का कहना है कि‘बिहार के युवा,महिलाएं और उद्यमी आज आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं और सरकार हर कदमपरउनकेसाथहै.‘