BIHAR NEWS : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा 15 दिसंबर को आयेंगे लखीसराय, भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल

Edited By:  |
bihar news

लखीसराय : आगामी 15 दिसंबर को जिले में राजस्व भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा करेंगे.

जिले के डीएम मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पटना के बाद यह जनकल्याण संवाद कार्यक्रम लखीसराय में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों की भूमि और राजस्व से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. कार्यक्रम के दौरान भूमि विवाद, भूमि परिमार्जन, परिमार्जन प्लस टू,जमीन की नापी, जमीन अर्पण, साथ ही आपदा और बाढ़ से संबंधित मामलों की ऑन द स्पॉट सुनवाई की जाएगी. उक्त कार्यक्रम को लेकर एडीएम नीरज कुमार के द्वारा नगर भवन का निरीक्षण किया गया.

लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट--